Vaarta24

सबसे तेज खबरें

Breaking news

Vaarta24 news {You tube}

Saturday, February 15, 2020

10:36 PM

सरस्वती ज्ञानदीप मन्दिर में धूमधाम से मातृ पितृ दिवस मनाया गया

सरस्वती ज्ञानदीप मन्दिर में धूमधाम से मातृ पितृ दिवस मनाया गया

प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट

साजा(बेमेतरा):- साजा में संचालित सरस्वती ज्ञानदीप मन्दिर में बड़े ही धूमधाम से मातृ पितृ दिवस मनाया गया। जिसमें सैकड़ो छात्र छात्राओं ने अपने माता पिता और अपने गुरुजनों की पूजा अर्चना की ततपश्चात बच्चों के कुछ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वैलेंटाइन डे का पूर्ण रूप से विरोध कर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई थी।


         14 फरवरी को हर वर्ष सरस्वती ज्ञानदीप के प्रधानाचार्य के दिशा निर्देश में कार्यक्रम को मनाया जाता हैं। प्रधानाचार्य आर.एस राजपूत ने बताया की अपना समाज अंग्रेजी कुरूतियों का शिकार हो रहा है,अगर हम अपनी भारतीय संस्कृति को खुलकर नही जीयेंगे, तो आने वाले समय बहुत कष्ट कारक होगा और बच्चों के माता पिता का जीवन वृद्धाश्रमों में ही बीतेगा। सच्चा प्रेम अगर किसी से करना है तो अपने माता पिता और गुरुजनों से कीजिए। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों में भी भारी उत्साह देखी गई।

Friday, February 14, 2020

3:52 PM

निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर 16 को साजा में

निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर 16 को साजा में


साजा(बेमेतरा):- दुर्ग जिला माहेश्वरी सभा द्वारा एवं माहेश्वरी  पंचायत साजा के आतिथ्य में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन 16 फरवरी 2020 रविवार को प्रातः 9:30 से शाम 4:00 बजे तक महेश्वरी भवन साजा में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक राकेश चांडक  दुर्ग ने आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि साईं बाबा आई हॉस्पिटल भिलाई, उदयाचल चैरिटेबल आई हॉस्पिटल राजनंदगांव,शासकीय हॉस्पिटल साजा, श्रीराम फाइनेंस कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के विशेष सहयोग से उक्त शिविर का आयोजन किया गया है. 



         जिसमें आंखों की जांच कर चश्मा निशुल्क बनाकर 26 फरवरी 2020 को दिया जाएगा अग्रिम पंजीयन हेतु संपर्क सूत्र के संबंध में बताया कि साजा में रमेश कुमार राठी,लक्ष्मीनारायण  चांडक, विनोद कुमार बघेल, डा .अनूप गौतम से संपर्क कर सकते  हैं. दुर्ग जिला माहेश्वरी  सभा के अध्यक्ष नरेंद्र राठी, सचिव अभय माहेश्वरी ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रवासी शिविर का लाभ उठाएं

Thursday, February 13, 2020

8:09 PM

मंत्री रवींद्र चौबे के कट्टर समर्थकों का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों पर कब्जा

मंत्री रवींद्र चौबे के कट्टर समर्थकों का अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदों पर कब्जा

साजा जनपद में मिला था कांग्रेस को पूर्ण बहुमत 

नगर पंचायत के बाद जनपद पंचायत में भी मिला भाजपा को करारी शिकस्त

Dinesh verma
प्रकाश गुप्ता की रिपोर्ट 9589921746
साजा(बेमेतरा):- विधानसभा मुख्यालय साजा के जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद पर कृषि मंत्री श्री चौबे के कट्टर समर्थक दिनेश वर्मा निर्वाचित हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर भी मंत्री के कट्टर समर्थक पूर्व उपाध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर की पत्नी श्रीमती सीमा भुनेश्वर चंद्राकर निर्वाचित हुई। निर्वाचित होने के पश्चात सभी कांग्रेसी मंत्री के निवास ग्राम मौहाभाठा पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिए। 

            त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के बाद जनपद पंचायत साजा कार्यालय में आज गुरुवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन का आयोजन रखा गया था। ज्ञात हो कि जनपद पंचायत साजा अंतर्गत 25 जनपद क्षेत्र हैं। जिसके सभी विजयी सदस्यगण आज के निर्वाचन में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस के दिनेश वर्मा व भाजपा के घनश्याम सिंह राजपूत ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन वैध होने पर अध्यक्ष के लिए सभी जनपद सदस्यों द्वारा मतदान किया गया। मतदान पश्चात मतगणना में सभी मत वैध रहे। जिसमें कांग्रेस के दिनेश वर्मा को 20 मत व घनश्याम सिंह को 5 मत मिला। निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिनेश वर्मा को अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया। 

           वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की सीमा भुनेश्वर चंद्राकर व भाजपा के नारद वर्मा ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र वैध होने पर सभी सदस्यों के द्वारा मतदान किया गया। मतदान पश्चात मतगणना में सीमा भुनेश्वर चंद्राकर को 18 मत व नारद वर्मा को 7 मत प्राप्त हुआ। निर्वाचन अधिकारी द्वारा कांग्रेस की सीमा भुनेश्वर चंद्राकर को उपाध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किया गया। 

              चौबे के गढ़ में कांग्रेस की बादशाहत बरकरार - कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के गढ़ गृह विधानसभा में एक के बाद एक आने वाले चुनाव परिणामों ने एक बार फिर स्वतः ही सिद्ध कर दिया हैं कि उनका क्षेत्र व गढ़ सिर्फ व सिर्फ उनका ही हैं। उक्त परिणामों से कांग्रेस व चौबे की बादशाहत लगातार बरकरार होती जा रही हैं। निकाय चुनावों के बाद जनपद पंचायत का परिणाम सभी के सामने हैं। वहीं ग्राम पंचायतों की तो बात ही मत करीए। ग्राम पंचायतों में 75 से 80 प्रतिशत सरपंच कांग्रेस समर्थित हैं। आज के जनपद पंचायत के निर्वाचन के दौरान प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि मनोज जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुन्नीलाल पटेल, पूर्व उपाध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर, बंशी पटेल, अमित चौबे, अनिल वर्मा, रोहित साहु, उपेंद्र हंसा, मो. अकबर, शेष नारायण मिश्रा, धर्मेंद्र चंद्राकर, गौतम जैन, सुरेश दुबे, जितेंद्र जैन, खेलन बघेल, किलुश यदु सहित सैकड़ो कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।